About us
गुजराती समाज के बारे में
श्री गुजरती समाज शिक्षा के लिए समर्पित एक विशाल केंद्र है । यह इंदौर का ही नहीं बल्कि प्रदेश का सबसे बड़ा स्कूल है । गुजरात से आये हुए व्यावसायिक रूप से साहसिक गुजरातियों ने अपनी भाषा और संस्कृति से जिवंत संपर्क बनाये रखने हेतु १९२३ में जेलरोड पर मात्रा ७ छात्रों की संख्या से छोटा सा स्कूल प्रारम्भ किया था । व्यावसायिक एवं आर्थिक रूप से सफल श्री मणिलाल पारीख गहन आध्यात्मिक प्रवृत्ति के थे । इसी आध्यात्मिकता ने उन्हें विशाल हृदय वाला बना दिया था । १९४२ के आते आते इस विद्यालय को विशाल आकार देने के लिए सेठ श्री ने न केवल रूपये ३५,०००/- दान दिए, अपितु स्वयं और अपने साथियो के साथ भागीरथ प्रयत्न से नगर-नगर द्वार-द्वार से १,८०,०००/- रुपये एकत्रित किये । सेठजी की धर्मपत्नी श्रीमती चञ्चलबेन मणिलाल परिख के सहयोग से १९५७ में सी ऍम पी विद्यालय की स्थापना हुई ।
सन्देश
आज का जीवन पूरी तरह तकनीकी हो चुका है | इसका प्रभाव छात्र जीवन पर भी गहराई से देखने को मिलता है | विद्यालयीन छात्र भी इसके अछूते नही है | तकनीक के सहारे छात्र आसमान की उंचाईयों को छूने की कोशिश कर रहे है यदि शिक्षक उन्हें मार्गदर्शित , संस्कारित एवं अनुशासित करें तो इस डोर से बंधे छात्र निश्चित ही सफलता की ऊँचाइयों को पा लेंगे , तथा अपनी जड़ो से भी झुंड रहेंगे | इसी विश्वास एवं आशा के साथ अनेक सुभकामनाएँ |
- कमलेशभाई
चेयरमैन
च. म. प. गुजराती प्राइमरी एव मिडिल स्कूल, इंदौर
प्रधानाध्यापिका की कलम से
" तू अपनी जमीन अपना आकाश पैदा कर, तू अपने लिए एक नया इतिहास पैदा कर,
मांगने से कोई चीज़ किसी को नहीं मिलती, तू अपने हर कदम पर विश्वास पैदा कर "
प्यारे बच्चो, जीवन में हम कोई लक्ष्य निर्धारित कर लक्ष्य की और बढ़ना चाहते है तो अनेक कठिनाइयां रुकावट बनकर हमें परेशान करती है, हैमुए कमजोर बनाना चाहती है, परन्तु हमें निराश नहीं होना है, हर कदम पर अपना आत्मविश्वास बनाये रखना है, अपनी योग्यता का सही मूल्यांकन कर अपने लक्ष्यों को प्राप्त करना है । हम सभी शिक्षक इन नन्हे मुन्नो के बेहतर एवं उज्जवल भविष्य के लिए संकल्पित है । हम अपने विद्यार्थियों को किसी भी विपरीत परिस्थितियों में कमजोर न होने दे एवं उन्हें आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ने की प्रेरणा देते रहे । हम निश्चित ही सशक्त, समृद्ध, एवं संस्कारवान राष्ट्र निर्माण की ओर अग्रसर होंगे ।
- निधी मुंगी
हेड मिस्ट्रेस
च. म. प. गुजराती प्राइमरी एव मिडिल स्कूल, इंदौर